बिग बॉस में सोफिया ने संग्राम से कहा- मुझे पप्पी दो

बिग बॉस में सोफिया ने संग्राम से कहा- मुझे पप्पी दो

बिग बॉस में सोफिया ने संग्राम से कहा- मुझे पप्पी दो ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन सात में इन दिनों ताबड़तोड़ नए मोड़ आने और गहमागहमी जारी है। इस शो में लड़ाई झगड़ा और आपसी विवाद को लेकर इसका मिर्च-मसाला बढ़ता ही जा रहा है। चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस नये-नये कारनामों के साथ एक-एक दिन आगे बढ़ता जा रहा है।

कुछ दिन पहले बिग बॉस ने इस शो की प्रतियोगी सोफिया को एक खुफिया टास्क दिया। चार पुरुष प्रतिभागियों को सोफिया हयात का दिल जीतने का टास्क दिया गया। लेकिन इस बीच सोफिया को एक सीक्रेट टास्क दिया गया जिसके तहत उनका दिल जीतने की कोशिश करने वाले दो सदस्य उनसे दूर चलें जायें।

इस दौरान सोफिया ने संग्राम सिंह के करीब आने की कोशिश की। उन्होंने संग्राम से कहा तुम मुझे एक पप्पी (किस) दो। संग्राम शरमा गए। लेकिन सोफिया ने जबरन उन्हें किस कर लिया। संग्राम घबराकर भाग खड़े हुए । लेकिन बाद में जब सबको पता चला कि यह सब एक टॉस्क के तहत हुआ था तो सब एक दूसरे को देखकर हंसने लगे।

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 09:20

comments powered by Disqus