Last Updated: Friday, May 9, 2014, 14:07

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिनेमाघरों में शुक्रवार को एक साथ पांच फिल्में रिलीज हुईं। ये फिल्में हैं-`ये है बकरापुर`, `हवा हवाई`, `मस्तराम`, `मंजूनाथ` और `कोयलांचल`। हालांकि, आज सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म `कोचादैयां` भी रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इसकी रिलीज रोक दी गई है। जानकी विश्वनाथन निर्देशित `ये है बकरापुर` एक सामाजिक व्यंग्य फिल्म है, जो भारत के ग्रामीण परिवेश पर आधारित है। अमोल गुप्ते निर्देशित फिल्म `हवा हवाई` इंसान के उत्साह की जीत, दोस्ती और किसी के सपने सच करने की यात्रा की कहानी है।
`मस्तराम` का निर्देशन अखिलेश जायसवाल ने किया है, जो एक फिक्शनल बायोग्राफी है। `मंजूनाथ` की कहानी षणमुखम मंजूनाथ के जीवन पर आधारित है, जिसकी तेल माफियाओं के विरुद्ध आवाज उठाने पर हत्या कर दी गई थी। फिल्म का निर्देशन संदीप वर्मा ने किया है। वहीं, आशु त्रिखा निर्देशित `कोयलांचल` उन लोगों की कहानी है, जो कोयले जैसे कीमती ईंधन पर कब्जा जमाए हुए हैं। रजनीकांत अभिनीत `कोचादैयां` अब 23 मई को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 14:07