Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 11:17

लंदन : गायिका मैरी जे ब्लाइज जब छोटी थीं तब दिवंगत कलाकार माइकल जैक्सन की इस हद तक दीवानी थीं कि उनसे विवाह करने के बारे में ही सोचा करती थीं।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘नो मोर ड्रामा’ की गायिका ‘किंग ऑफ पॉप’ की प्रशंसक थीं। ब्लाइज ने बताया ‘बचपन में मैं माइकल जैक्सन से प्यार करती थी और मुझे लगता था कि कभी न कभी उनसे मेरी शादी हो जाएगी।’
उन्होंने बताया, ‘मेरी दीवानगी इस हद तक थी कि मैं हर समय उनके बारे में ही सोचा करती थी। एक तरह से वह मेरी दुनिया थे।’ ब्लाइज का कहना है कि अगर वह गायिका नहीं बनतीं तो हेयर स्टाइलिस्ट जरूर बन जातीं क्योंकि ‘मैं अपने साथ-साथ लोगों के बाल बहुत अच्छे से संवारती थी। मेरे दोस्त मेरी इस कला के कायल थे।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 11:17