‘बॉबी जासूस’ करमचंद को श्रद्धांजलि: विद्या बालन

‘बॉबी जासूस’ करमचंद को श्रद्धांजलि: विद्या बालन

‘बॉबी जासूस’ करमचंद को श्रद्धांजलि: विद्या बालन मुम्बई : अपनी आगामी फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में जासूस की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार लोकप्रिय भारतीय जासूस करमचंद के प्रति एक श्रद्धांजलि है जिसे टीवी श्रृंखला में कलाकार पंकज कपूर ने अभिनीत किया।

‘करमचंद’ एक लोकप्रिय भारतीय जासूसी टीवी श्रृंखला है जो 1980 के दशक में प्रसारित हुई थी। यह भारत की प्रथम और सबसे बड़ी जासूसी श्रृंखलाओं में एक थी।

छत्तीस वर्षीय अभिनेत्री ने बयान में कहा, ‘‘जासूसी फिल्मों के आने से पहले तक शायद करमचंद ही एकमात्र ऐसा कार्यक्रम था। हमने तो फिल्म के एक डायलॉग में करमचंद और उनकी सहायक किट्टी के प्रति श्रद्धांजलि दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘(फिल्म की) कार्यशाला के दौरान मैंने करमचंद की तरह अभिनय करने को याद किया। मैं पंकज कपूर से मिली और मैं कहना चाहती थी, ‘बॉबी करमचंद की छटी औलाद है’ लेकिन मैं ऐसा कर नहीं पायी।’’

‘बॉबी जासूस’ चार जुलाई को रिलीज होनी वाली है। यह हैदराबाद की पृष्ठभूमि में बनी है और विद्या हैदराबादी भाषा धड़ल्ले सेबोलती हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 17:47

comments powered by Disqus