Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 15:42

मुंबई : अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान जैसी बॉलीवुड शख्सियतों ने अपने प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों के लिए नये साल में बेहतर स्वास्थ्य, खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
बच्चन ने टिव्टर पर पोस्ट किया, ‘यह साल और हर साल हमेशा खुशहाली भरा और आनंददायक हो, मेरा प्यार..2014’। अभिनेता शाहरूख खान ने कहा कि आज से कुछ और न कहिए और कुछ उम्मीद मत करिए, आसमान छूने नहीं बल्कि दिल को छूने निकला जाएं। अपना प्यार तय कीजिए।
‘धूम 3’ की बेहतरीन कामयाबी से वर्ष 2013 के अंत में प्रशंसकों का प्यार जीतने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उम्मीद जताई है कि नया साल भी बेहतर रहेगा। अभिनेता फराह खान निर्देशित ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम कर रहे हैं। अभिषेक ने पोस्ट किया है, ‘धूम से साल का अंत हुआ। और इस साल ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से उम्मीदें हैं। आप सबों को मुबारकवाद।’ सोनू सूद ने भी अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि आप सबों को नये साल की शुभकामनाएं। कामना है कि आप हर चीज हासिल करें।
अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट किया है कि सभी को हैप्पी न्यू ईयर। यह साल दुनिया में प्यार और हंसी लाए, यह अनोखा साल है। अक्षय कुमार ने भी नव वर्ष की बधाई दी है और सकारात्मक विचारों को अपनाने को कहा है। करण जौहर और मनोज वाजपेयी ने भी लोगों को मुबारकवाद दी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 15:42