बालीवुड ने सचिन को भारत रत्न दिए जाने की सराहना की

बालीवुड ने सचिन को भारत रत्न दिए जाने की सराहना की

बालीवुड ने सचिन को भारत रत्न दिए जाने की सराहना कीमुंबई : फिल्म जगत ने शनिवार को सरकार की सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया और इसे क्रिकेट के महान खिलाड़ी के प्रति सच्चा सम्मान बताया।

अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, आमिर खान, श्रीदेवी, अभिषेक बच्चन, अनुपम खेर समेत कई जानी मानी हस्तियों ने सचिन के लिए अपने प्यार को साझा किया। उन्होंने आज वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला।

प्रख्यात वैज्ञानिक सी एन आर राव के साथ सचिन को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ फिल्मी सितारों ने तुरंत ट्विटर पर जाकर उन्हें बधाई दी।

खुद को सचिन के प्रशंसकों में मानने वाली स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने ट्विट किया, ‘‘मुझे अभी पता चला कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिलेगा। मैं बेहद खुश हूं। सचिन को बहुत बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि मेरी तरह, सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर खुशी लाएगी।’’

माधुरी दीक्षित ने लिखा, ‘‘भारत रत्न पर सचिन को बधाई। भारत को प्रेरित करने के लिए आप इसके हकदार हैं। अपने मित्र और महाराष्ट्रवासी सचिन को अपना अंतिम मैच पूरा करने और हमें प्रेरित करने के लिए बधाई।’’ मैगा स्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह बाद में ट्विट करेंगे क्योंकि अभी वह सचिन को खेलते हुए देखने में मगन हैं।

शाहरूख खान ने सचिन के लिए अपने प्यार को साझा करते हुए लिखा, ‘‘खुदा की नैमत से आपने नयी उंचाइयों को छुआ। आपने इतिहास लिख दिया।’’ आमिर खान ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘सचिन, हर उस चीज के लिए शुक्रिया , जो तुमने दी। आपके जैसा कोई और नहीं होगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 17, 2013, 00:19

comments powered by Disqus