बॉलीवुड संगीत को कमतर नहीं समझते: परिक्रमा बैंड

बॉलीवुड संगीत को कमतर नहीं समझते: परिक्रमा बैंड

मुंबई : अपने दो दशकों के काम में भारतीय रॉक एंड रोल बैंड परिक्रमा ने बॉलीवुड संगीत से दूरी बना कर रखी है लेकिन बैंड के मुख्य गायक नितिन मलिक का कहना है कि वे बॉलीवुड संगीत को कमतर नहीं समझते। बैंड ने हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म `मंजूनाथ` में अपना संगीत दिया है। बैंड ने फिल्म के यथार्थवादी नजरिए के कारण इसमें काम किया।

मलिक ने बताया, हम बॉलीवुड संगीत को तुच्छ नहीं समझते-हमारे कई आदर्श बॉलीवुड से हैं। हम केवल एक चीज को कमतर समझते हैं, वह संभवत: यह है कि लोग बॉलीवुड को गलत नजरिए से प्रयोग करते हैं। उन्होने कहा, यह भारतीय फिल्मोद्योग है और यह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाऊ उद्योगों में से एक है और यह बहुत से लोगों को रोजगार देता है। यह बेहतरीन संगठन है।

बैंड का मानना है कि उन्होंने `मंजूनाथ` के लिए जो संगीत दिया है वह फिल्म को प्रोत्साहन देगा। यह फिल्म भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) स्नातक मंजुनाथ शानमुगन की कहानी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण 2005 में मंजुनाथ की हत्या कर दी गई थी।

मलिक ने बताया, हम लोकप्रिय बैंडों में से एक हैं और हमने पहली बार बॉलीवुड फिल्म में संगीत दिया है, जो निश्चित तौर पर फिल्म का प्रचार करेगा। संदीप वर्मा निर्देशित `मंजुनाथ` शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतरी थी।

मलिक ने कहा, किसी ऐसी फिल्म के लिए काम करना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है जो न सिर्फ संगीत मय है बल्कि समाजिक है क्योंकि हम भारत के नागरिक हैं। फिल्म में एक सामाजिक संदेश है और फिल्म के साथ काम करके मैं खुश हूं।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 10, 2014, 14:36

comments powered by Disqus