बॉलीवुड ने ‘संगीत जगत के दिग्गज’ मन्ना डे को दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड ने ‘संगीत जगत के दिग्गज’ मन्ना डे को दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड ने ‘संगीत जगत के दिग्गज’ मन्ना डे को दी श्रद्धांजलिनई दिल्ली : हिंदी फिल्म संगीत उद्योग और बॉलीवुड की शख्सियतों ने ‘सुनहरे दौर की अंतिम आवाज’ और ‘संगीत जगत के दिग्गज’ के रूप में मशहूर पार्श्व गायक मन्ना डे को याद किया, जिन्होंने रोमांटिक गीतों और विभिन्न तरह के गीतों से कई पीढियों को मंत्रमुग्ध किया।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक को श्रद्धांजलि देते हुए तबलावादक जाकिर हुसैन ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि बॉलीवुड के सुनहरे दौरे की अंतिम शानदार आवाज ने विदा ली । मन्ना डे की कमी खलेगी और हमेशा याद आएंगे। डे के साथ कई बार प्रस्तुति देने वाली गायिका उषा उत्थुप ने भी इस महान गायक को याद किया है। उन्होंने कहा कि मैं दुखी हूं लेकिन खुशी भी है कि कुछ दिनों से जिस दर्द से वो गुजर रहे थे उससे उन्हें राहत मिल गयी। भले ही उन्हें मुक्ति मिल गयी हो लेकिन हम सबके लिए यह अविश्वसनीय और सदमा है है।

मोहम्मद रफी, किशोर कुमार थे लेकिन वह अपनी तरह के अकेले थे। मैंने उनके साथ कई अनोखी प्रस्तुतियां दी और यह सीखने वाला भी रहा। वह बहुमुखी प्रतिभा के गायक थे। गायिका सुनिधी चौहान, गायक कैलाश खेर, अभिनेता अमिताभ बच्चन और गीतकार जावेद अख्तर ने भी गायक के निधन पर शोक प्रकट किया। अख्तर को उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला और उनका कहना है कि वह उन्हें एक व्यक्ति से ज्यादा एक आवाज से जानते थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 13:31

comments powered by Disqus