Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 16:29
वाशिंगटन: बॉलीवुड कार्यक्रमों के एक भारतीय-अमेरिकी प्रायोजक को पिछले साल कैलिफोर्निया में तीन लोगों को पैसे देकर अपनी पूर्व पत्नी को अपंग बनाने का दोषी पाया गया है। इस घटना के बाद पीड़िता का चेहरा स्थाई रूप से जख्मी हो गया है।
मर्करी न्यूज के अनुसार, उप जिला अटॉर्नी चार्ल्स विल्सन ने बताया कि कैलीफोर्निया के मिलपिटास में रहने वाले 55 वर्षीय राकेश पॉल सिंह को 13 फरवरी, 2013 को अपनी पूर्व पत्नी के सेन जोस के फ्रीमॉन्ट स्थित घर में उस पर हमले का षड्यंत्र रचने का भी दोषी पाया गया है। अलामेडा काउंटी की शीर्ष अदालत की जूरी ने एक महीने तक चली सुनवाई के बाद बीते मंगलवार को फैसला सुनाया। दो जून को दोषी को सजा सुनाई जाएगी। मामले की सुनवाई 31 मार्च को शुरू हुई थी।
अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि सिंह को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध हैं, इसलिए वह उसका चेहरा बिगाड़ देना चाहता था और चाहता था कि पूरी घटना लूटपाट और डकैती जैसी प्रतीत हो। हमले में पीड़िता के गालों, गले और कानों में गंभीर चोटें आईं थी और उसका सेन जोस के स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 16:29