मोदी के समर्थन में आए विवेक ओबरॉय, मधुर भंडारकर

मोदी के नाम पर बंट रहा बॉलीवुड, विवेक ओबरॉय, मधुर भंडारकर ने किया समर्थन

मोदी के नाम पर बंट रहा बॉलीवुड, विवेक ओबरॉय, मधुर भंडारकर ने किया समर्थनमुंबई : बॉलीवुड के कुछ कलाकारों ने हाल ही में धर्मनिरपेक्ष प्रत्याशी को वोट देने की मांग की जिसके बाद विवेक ओबरॉय और मधुर भंडारकर सहित कुछ दूसरे कलाकार शनिवार को खुलकर भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के समर्थन में आ गए हैं।

भंडारकर ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवार को वोट देने की लोगों की अपील ने उन्हें खुलकर मोदी का समर्थन करने को मजबूर किया है।

पहली बार चुनावी रंग में रंगते हुए बॉलीवुड के कलाकारों..अंजुम राजबाली ने धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति को वोट देने को कहा जिसका महेश भट्ट, नंदिता दास, जोया अख्तर, कबीर खान, इम्तियाज अली, विजय कृष्ण आचार्य, गायक शुभा मुद्गल और अन्य लोगों ने समर्थन किया था।

उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार और सुशासन भले ही महत्वपूर्ण मुद्दे हों लेकिन देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर ‘‘विचार’’ नहीं किया जा सकता है। आज विवेक ओबरॉय, मधुर भंडारकर, फिल्मनिर्माता विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित, डिजाइनर विक्रम फडनिस, बॉलीवुड सितारों के वकील सतीश माने-शिंदे और अन्य लोगों ने आज मोदी के पक्ष में अपने समर्थन की घोषणा की।

भंडारकर ने कहा कि राजबाली और अन्य लोगों ने जो किया वह गलत था। लोगों को तय करने दें कि वह किसे वोट देना चाहते हैं। आपको लोगों से ऐसी बातें कहने का क्या अधिकार है? फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी कहा कि राजबाली और अन्य लोगों को अपनी अपील में मोदी का नाम स्पष्ट रूप से लेना चाहिए था। ‘मैं उनका स्वागत करता, लेकिन उन्होंने जो किया वह गलत है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 19, 2014, 23:48

comments powered by Disqus