Last Updated: Friday, October 11, 2013, 11:53
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : बॉलीवुड के महानायक यानी बिग बी शुक्रवार को 71 साल के हो गए। बिग बी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड और फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
अमिताभ बच्चन का जन्म इलाहबाद में 18 अक्टूबर 1942 को हुआ। उमेश मेहरा की आने वाली फिल्म 102 नॉकआउट में अमिताभ 102 साल के ऐसे शख्स का रोल करेंगे जो फैसला करता है कि वह दुनिया में सबसे लंबे समय जीने का रिकार्ड बनाएगा। इसके लिए उसे 17 साल और जीना है। उम्र बढ़ाने के लिए वह दुनिया के प्रति रुचि, सेंस ऑफ वंडर और खुशी को कायम रखने की कोशिश करता है।
वहीं, रेखा ने भी बातों-बातों में अपने जन्मदिन के दिन एक बार उन्हें याद कर ही लिया, फिर उनकी जुबां पर बच्चन साहब का जिक्र आया। एक फिल्म मैगजीन को इंटरव्यू में रेखा ने उपरवाले का शुक्रिया अदा किया है कि कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि उनके जन्म से एक दिन के फासले पर ही मैं इस धरती पर आई।
बॉलीवुड में फर्स्ट एंग्री यंग मैन के टाइटल से नवाजे गए अमिताभ बच्चन को कम बैक किंग भी कहा जा सकता है जिसने हर मुश्किल से लड़कर बार बार वापसी की है। जब जब लगा की अमिताभ का कैरियर खत्म हो गई है। तब तब एक नए जोश और नए गेटअप के साथ उन्होंने वापसी करके लोगों और अपने क्रिटिक्स को सरप्राइज किया।
फिल्मों में उनकी एंट्री ही रिजेक्शन के साथ हुई। एक के बाद एक सात फिल्में लाइन से फ्लॉप हुईं और लोगों ने उन्हें हारा हुआ सिपाही डिक्लेयर कर दिया किसी ने कहा की वो बांस की तरह लंबे और पतले हैं उनके जैसे एक्टर का कोई फ्यूचर नहीं है। किसी को उनकी आवाज में दम नहीं नजर आया और किसी को उनकी आंखें बेनूर लगीं लेकिन यही सब चीजें आगे चल कर उनके करियर का प्लस प्वाइंट बनीं।
First Published: Friday, October 11, 2013, 11:53