बॉलीवुड ने ट्वीट किया `Happy Mother`s Day`!

बॉलीवुड ने ट्वीट किया `Happy Mother`s Day`!

बॉलीवुड ने ट्वीट किया `Happy Mother`s Day`!ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : मदर्स डे के अवसर पर बॉलीवुड की हस्तियों ने त्याग करने वाली अपनी माताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। माधुरी दीक्षित, फराह खान, रवीना टंडन, श्रीदेवी और शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर की मदद से अपनी माताओं को इस अवसर की मुबारकबाद दी।

माधुरी ने ट्वीट किया, ‘मदर्स डे की शुभकामनाएं’

तीन बच्चों की मां और फिल्मकार फराह खान ने लिखा, ‘एक सर्वश्रेष्ठ मां बनने का कोई भी एक तरीका नहीं है लेकिन एक अच्छी मां बनने के लाखों तरीके हैं। सभी महान माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं।’

रवीना टंडन ने पोस्ट किया, ‘आप सभी आनंदमयी देवियों को मदर्स डे की शुभकामनाएं।’

श्रीदेवी ने लिखा, ‘आप सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं।’

शिल्पा ने अपनी मां सुनंदा के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।

शिल्पा ने लिखा, ‘मेरी मां, आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं। आपको ढेर सारा प्यार।’

फिल्मकार-अभिनेता फरहान अख्तर ने माताओं को ‘सुपरहीरो’ कहा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सब सुपरहीरो टोपियां नहीं पहनते। मदर्स डे की शुभकामनाएं।’

फिल्मकार करण जौहर ने भी लिखा, ‘मदर्स डे की शुभकामनाएं मां’

मशहूर बंगाली स्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने लिखा, ‘मदर्स डे के इस अवसर पर अपनी मां की बहुत याद आ रही है।’

अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, ‘आपसे बेहद प्यार है मां।’

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘शायद यह अब तक का सबसे प्यारा वीडियो है, जिसे मैंने देखा है। मदर्स डे की शुभकामनाएं।’

मधुर भंडारकर ने पोस्ट किया, ‘जवानी चली जाती है, प्यार कुम्हला जाता है, दोस्ती के पत्ते गिर जाते हैं। एक मां की छिपी हुई उम्मीद इन सबको सह लेती है। मदर्स डे की शुभकामनाएं।’

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की। प्रियंका ने लिखा, ‘आपको मदर्स डे मुबारक हो मां। आप मेरी ताकत हैं। हर चीज को बिना थके संभालने के लिए शुक्रिया।’

मशहूर फिल्मकार सुधीर मिश्रा को लगता है कि उनकी मां उन्हें जमीन से जोड़े रखती हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं लगभग रोज अपनी मां से मिलता हूं। मैं उनसे प्यार करता हूं। उन्होंने मुझे इस तरह बड़ा नहीं किया कि मैं सोचूं कि मैं तो मानवता के लिए ईश्वर का उपहार हूं। मुझे मेरी निष्पक्षता उन्हीं से मिलती है।’

First Published: Sunday, May 11, 2014, 18:30

comments powered by Disqus