Last Updated: Monday, March 17, 2014, 14:59

मुंबई : रंगों के त्योहार के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन समेत बालीवुड के अनेक कलाकारों ने अपने प्रशंसकों एवं मित्रों को शुभकामनाएं दी।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने होली की शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ होली के त्योहार के मौके पर सभी को रंगभरा, खुशियों से परिपूर्ण और आनंददायक वर्ष की कामना करता हूं। आपका जीवन हमेशा आनंद से भरा रहे।’ 71 वर्षीय अभिनेता ने हालांकि कहा कि वह इस साल गत वर्ष की कुछ खराब वाकयों के कारण इसे नहीं मनायेंगे और कुछ समय अपनी पुत्री श्वेता के साथ बितायेंगे।
उन्होंने लिखा,‘‘ होली 17 तारीख को है, श्वेता का जन्मदिन भी, हम उनके साथ रहेंगे। इसलिए मैं इसे नहीं मनाने जा रहा हूं। उस वर्ष कुछ खराब वाकये सामने आए थे और यह अब भी जारी है’ रामलीला में अभिनय करने वाली अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने अपने बचपन के दिनों के होली के संस्मरण का उल्लेख करते हुए कहा कि, ‘ होली के लिए काफी उत्साहित हूं, बचपन के होली के गुब्बारों की कमी महसूस कर रही हूं जब हम अनजान लोगों को गुब्बारों से निशाना बनाया करते थे।’
अभिनेत्री श्रुति हसन ने ट्विट करके होली की शुभकामना देते हुए कहा, ‘‘ सभी को खुशियों भरी होली।’ संगीतकार शेखर रावजियानी ने कहा कि रंगों का त्योहार सभी लोगों के जीवन में खुशियां लाए। ‘ होली की मुबारकबाद, आपका जीवन रंगों, खुशियों से भरा रहे।’ अभिनेत्री मल्लिका सहरावत ने लिखा, ‘ मेरे ट्विटर प्रेमियों को रंगभरी होली की बधाई।’ कामेडियन सुनील ग्रोवर ने भी अपने प्रशंसकों को होली की शुभाकामनाएं दी है। अभिनेत्री तारा शर्मा सलूजा ने लिखा, ‘ होली के सुन्दर संदेशों के लिए धन्यवाद और आपको होली की शुभकामना।’ (एजेंसी)
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 14:47