Last Updated: Sunday, January 26, 2014, 16:53
नई दिल्ली : देश के 65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बॉलीवुड के कलाकारों ने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। अभिनेता अनुपम खेर ने हर बार भारत में ही जन्म लेने की इच्छा जताई।
खेर ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। कामना है कि मैं हर जन्म में भारतीय रहूं।’ अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा, ‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है। भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।’ मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘वर्ष 2014 के गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।’
सलमान खान ने ट्वीट किया, ‘इस गणतंत्र दिवस पर याद रखिए, आपको देश की सेवा के लिए वर्दी पहनने की जरूरत नहीं है। जय हो। आपको गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हो।’ अक्षय कुमार ने भी सभी भारतीयों को ‘जय हिंद’ के नारे के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
निर्देशक अभिनेता फरहान खान ने लेबनान के लेखक खलील जिबरान का कथन लिखकर लोगों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘आजादी के बगैर जिंदगी आत्मा के बगैर शरीर की तरह होती है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।’ शेखर कपूर और अनुष्का शर्मा ने भी इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 26, 2014, 16:53