Last Updated: Thursday, May 1, 2014, 12:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: ब्राजील की मॉडल और बॉलीवुड अदाकारा इजाबेल लीटे ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उसने दो साल तक भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ डेटिंग की । उन्होंने कहा कि दो साल तक उनके विराट कोहली के साथ प्रेम संबंध रहे।
साथ ही इजाबेल ने देश के मशहूर कारोबारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या से अफेयर की खबरों से पल्ला झाड़ लिया है और उन्होंने कहा कि वह उनके सिर्फ अच्छे दोस्त है। इजाबेल की आगामी फिल्म पुरानी जींस है जिसमें वह तनुज विरवानी के साथ दिखेंगी।
गौर हो कि दो साल पहले इजाबेल और विराट कोहली को सिंगापुर में शॉपिंग करते हुए देखा गया था। 7 जून को सिंगापुर के ओरचर्ड रोड पर जब विराट और इजाबेल शॉपिंग कर रहे थे तब किसी ने दोनों की फोटो खींच ली। विराट उस वक्त इजाबेल का बैग लेकर चल रहे थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, May 1, 2014, 12:59