Last Updated: Friday, April 18, 2014, 16:39

लंदन : ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जमी कथित तौर पर चाहते हैं कि ब्रिटनी दोबारा से शादी न करें, क्योंकि वह उनकी संपत्ति की रक्षा करना चाहते हैं।
कॉनटेक्टम्युजिक के मुताबिक, ‘परफ्यूम’ की कलाकार ने जनवरी 2013 में अपने पूर्व एजेंट जॉसन ट्राइक से अपनी सगाई तोड़ दी थी और अब वह अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड डेविड लुकाडो के साथ शादी करने की योजना बना रही हैं। लेकिन उनके पिता जमी यह नहीं समझते हैं कि उनकी विचार सही है।
सूत्र ने बताया, ‘‘ब्रिटनी डेविड के लिए दीवानी है लेकिन उसके पिता ने उसे बताया कि यह नहीं हो रहा है।’’ ‘टॉक्सिक’ की कलाकार ने पहले केविन फेडरलिन से शादी की थी जो तीन साल तक चली और मार्च 2007 में दोनों अलग हो गए। ब्रिटनी और केविन के सीन (8) और जेडन (7) नाम के दो बेटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 16:39