जब खुलने से बचा गायिका ब्रिटनी का ड्रेस

जब खुलने से बचा गायिका ब्रिटनी का ड्रेस

जब खुलने से बचा गायिका ब्रिटनी का ड्रेसलॉस एंजेलिस: पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स कॉन्सर्ट `पीस ऑफ मी` के दौरान वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। प्लेनेट हॉलीवुड के लास वेगास शो में ब्रिटनी का शो चल रहा था और इस दौरान उनकी ड्रेस खुलते-खुलते रह गई।

पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स को उनके पीछे नृत्य करने वाली नर्तकियों ने शर्मिदगी से बचा लिया। दरअसल, प्लेनेट हॉलीवुड में लास वेगास शो की दूसरी रात के दौरान इस गायिका का परिधान करीब-करीब उतरने से बचा। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिसंबर को ब्रिटनी (32) का सुनहरा लिबास पीठ से खुल गया। हालांकि, वह थोड़ी विचलित दिखीं, लेकिन फिर भी गाती और नृत्य करती रहीं। जबकि उनके पीछे नृत्य कर रहीं नर्तकियों में से एक उनके परिधान को ठीक करने का प्रयास कर रही थीं।

स्पीयर्स का लास वेगास में दो वर्ष का निवास 27 दिसंबर को बहुत से दोस्तों की मौजूदगी में शुरू हुआ। शो के दौरान भीड़ में स्पीयर्स की मां लिन और बहन जेमी लिन स्पीयर्स सहित गायिका माइली साइरस, केटी पेरी और सेलेना गोम्ज भी देखी गई थीं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 2, 2014, 11:50

comments powered by Disqus