फिल्म रिव्यू: दमदार एक्शन, जानदार रोमांस, शानदार कॉमेडी का खूबसूरत गुलदस्ता है 'बुलेट राजा'

फिल्म रिव्यू: दमदार एक्शन, जानदार रोमांस, शानदार कॉमेडी का खूबसूरत गुलदस्ता है 'बुलेट राजा'

फिल्म रिव्यू: दमदार एक्शन, जानदार रोमांस, शानदार कॉमेडी का खूबसूरत गुलदस्ता है 'बुलेट राजा'ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: `बुलेट राजा` फिल्म के नाम से यही मालूम होता है कि फिल्म में बुलेट जैसी स्पीड होगी। राजा यानी एक व्यक्ति जिंदगी अपनी शर्तों पर अपनी जिंदगी जीता है। समझौता नहीं करता है। उत्तर प्रदेश के इर्द-गिर्द घूमती क्राइम−पॉलिटिक्स पर यूं तो कई फिल्में आई है लेकिन यह फिल्म यकीकन कुछ अलग हटकर है।

निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की फिल्म `बुलेट राजा` हर उस मसाले से भरपूर है जो आज-कल के ट्रेंड के मुताबिक जरूरत होती है। एक्शन,रोमांस,गाना,हास्य सबकुछ इस फिल्म में भरकर एक कंपलीट पैकेज के रूप में ढालने की कोशिश की गई है जिसमें तिग्मांशु काफी हद तक सफल रहे हैं।

`बुलेट राजा` कहानी है, दो नौजवानों यानी राजा मिश्रा (सैफ अली खान) और रुद्र (जिम्मी शेरगिल) की। इन दोनों की जिंदगी के हालात उन्हें अपराध जगत में ले आते हैं और फिर यही से शुरू होती है खुलेआम गोलीबारी, हत्या, बदला और डबल क्रॉस का सिलसिला। फिर फिल्म में राजा यानी सैफ की जिंदगी में आती हैं, सोनाक्षी सिन्हा। और उसके बाद फिर शुरू होता है...। इसके बाद की जो कड़ियां तिग्मांशु ने जोड़ी है वह दिलचस्प हैं।

फिल्म का ट्रीटमेंट और निर्देशन बेहद कसा हुआ है। बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है। `तमंचे पर डिस्को` और `डोंट टच माई बॉडी` गाने पहले ही छा चुके हैं। जिम्मी शेरगिल अपने किरदार में अच्छे लगते हैं। फिल्म `बुलेट राजा` में सैफ अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल, चंकी पांडे, रवि किशन, विद्युत जामवाल और गुलशन ग्रोवर ने काम किया है। चंकी पांडे और गुलशन ग्रोवर ने अपनी भूमिका के साथ बखूबी न्याय किया है।

उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि को बड़े ही मनोरंजक और शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा गया है। फिल्म की तरह इसके कई डायलॉग दर्शकों से तालियां बजवाते है। गोलियां खूब चलती है लेकिन फिल्म में ह्यूमर की रफ्तार भी उतनी ही है और यह कम नहीं होती। कुल मिलाकर एक्शन,रोमांस और ह्यूमर के मसालों से भरपूर धूलिया की यह फिल्म देखनी चाहिए।

First Published: Friday, November 29, 2013, 15:36

comments powered by Disqus