Last Updated: Monday, December 2, 2013, 12:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: धीरे-धीरे ही सही लेकिन फिल्म बुलेट राजा बॉक्स ऑफिस पर अपनी गर्मी दिखा रही है। ओपनिंग भले ही शानदार ना रही हो लेकिन ट्रेड पंडितों के मुताबिक अबतक इस फिल्म ने लगभग 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यह कलेक्शन शुक्रवार और शनिवार का है। माना जा रहा है कि यह फिल्म एक हफ्ते में 60 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।
सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी इस फिल्म में उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपराधीकरण को दिखाया गया है। यह तिग्मांशु धूलिया की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। हालांकि कलेक्शन को देखकर इस बात का एहसास जरूर हो रहा है कि फिल्म को पान सिंह तोमर जैसी बंपर ओपनिंग नहीं मिली है। सैफ अली खान के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, जिम्मी शेरगिल आदि कलाकार है।
First Published: Monday, December 2, 2013, 09:43