लापरवाह किशोरावस्था मजेदार: शाहरुख खान

लापरवाह किशोरावस्था मजेदार: शाहरुख खान

मुंबई : लगता है कि बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने हाल में अपने किशोर बेटे और उसके मित्रों के साथ खूब मजेदार छुट्टियां बिताईं। `चेन्नई एक्सप्रेस` फिल्म के सितारे का कहना है कि किशोरावस्था मजेदार होती है, क्योंकि इस समय कोई चिंता नहीं होती। 48 वर्षीय शाहरुख को पत्नी गौरी से बेटा आर्यन और बेटी सुहाना हैं, जबकि सरोगेसी प्रक्रिया से बेटा अबराम भी है। वह कहते हैं कि उन्हें छुट्टियां खत्म होना नापसंद है।

अभिनेता ने शनिवार को ट्वीट किया, "लड़कों के साथ मेगा पूल सत्र का मजा लिया। लापरवाह किशोरावस्था मजेदार है। कोई चिंताएं नहीं। अपने बेटे और उसके दोस्तों की कमी खलेगी। छुट्टियां खत्म होना अच्छा नहीं लगता।" बॉलीवुड के `बादशाह` फिलहाल फराह खान निर्देशित फिल्म `हैपी न्यू ईयर` की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 20:29

comments powered by Disqus