अश्लील पोस्टर को लेकर तेलुगू अभिनेता के खिलाफ मामला

अश्लील पोस्टर को लेकर तेलुगू अभिनेता के खिलाफ मामला

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में फिल्म के पोस्टरों में कथित अश्लीलता दिखाने के आरोप में तेलुगू अभिनेता रामचरण तेजा और 9 अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि के. नागेन्द्र प्रसाद ने अपनी शिकायत में कहा था कि ‘येवादु’ फिल्म के पोस्टर अश्लील हैं। इसके बाद रामचरण और फिल्म से जुड़े नौ अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। इनमें फिल्म का निर्देशक और निर्माता भी शामिल हैं।

यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसमें एमी जैकसन और श्रुति हसन मुख्य भूमिका में हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 10:39

comments powered by Disqus