Last Updated: Monday, March 3, 2014, 11:37

लास ऐंजिलिस : आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेनचेट ने वूडी ऐलेन की ‘ब्ल्यू जैसमीन’ में हाई सोसायटी की और मुश्किल हालात से घिरी महिला के किरदार को शानदार तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर उतारकर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का आस्कर पुरस्कार अपने नाम लिख लिया।
‘द एविएटर’ में कैथरीन हैपबर्न की भूमिका अदा करने वाली ब्लेनचेट आस्कर से पहले एसएजी, क्रिटिक्स च्वाइस और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार भी जीतने में सफल रही थीं और इसीलिए वह आस्कर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार के लिए पहले से ही दौड़ में थीं।
ऐसी आशंकाएं जतायी जा रही थीं कि ऐलन की गोद ली गयी बेटी द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के नए आरोप आस्कर में अभिनेत्री की दावेदारी को प्रभावित कर सकते हैं लेकिन ब्लेनचेट सभी मुश्किलों को पार करते हुए अंतत: विजयी होने में कामयाब रहीं।
ब्लेनचेट मंच पर पुरस्कार लेने पहुंची तो वह ‘शानदार पटकथा’ के लिए ऐलेन का शुक्रिया अदा करना नहीं भूली।
उन्होंने कहा, ‘मैं यहां वूडी ऐलेन की शानदार पटकथा के कारण यह पुरस्कार हासिल कर रही हूं। मुझे यह किरदार देने के लिए शुक्रिया वूडी।’ उन्हें यह ट्राफी पिछले साल के विजेता डेनियल डे लेविस ने प्रदान की। ब्लेनचेट को आस्कर के लिए छह बार नामित किया जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 11:37