सलमान खान की 'जय हो' के प्रमोशन का आमिर खान फंडा

सलमान खान की 'जय हो' के प्रमोशन का आमिर खान फंडा

सलमान खान की 'जय हो' के प्रमोशन का आमिर खान फंडाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: धूम-3 के प्रमोशन के लिए आपको याद होगा सलमान खान ने धूम-3 फिल्म की वह टोपी लगाई थी जिसे आमिर खान ने फिल्म में पहना है। लेकिन आमिर खान ने सलमान की फिल्म `जय हो` के प्रमोशन के लिए एक नया फंडा अपनाया। उन्होंने अपने और सलमान की फेवरिट फोटो ट्वीटर पर डाल दी जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

आमिर ने ट्वीटर पर लिखा है- यह सलमान और मेरी सबसे पसंदीदा फोटो है। दो दोस्त एक झाड़ पे सुसू (पेशाब) करते हैं तो दोस्ती बढ़ती है। अब `जय हो` के लिए सिर्फ एक दिन बचा है। इस फोटो में दोनों मजाकिया अंदाज में सुसू कर रहे हैं।

गौर हो कि आमिर का फिल्‍म प्रमोशन का फंडा हमेशा से अनोखा रहा है। आपको याद होगा कि फिल्‍म थ्री इडियट्स के प्रमोशन के लिए आमिर कैमरे के सामने भी `बम्‍प सीट` का इस्‍तेमाल कर फिल्म को हिट करा चुके हैं। बॉलीवुड में सलमान और आमिर की यारी जगजाहिर है और दोनों एक दूसरे की फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करते हैं।

First Published: Thursday, January 23, 2014, 18:29

comments powered by Disqus