पति ज्योति रंधावा से चित्रांगदा सिंह का हुआ तलाक, बेटा रहेगा मां के साथ

पति ज्योति रंधावा से चित्रांगदा सिंह का हुआ तलाक, बेटा रहेगा मां के साथ

पति ज्योति रंधावा से चित्रांगदा सिंह का हुआ तलाक, बेटा रहेगा मां के साथज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का अपने गोल्फर पति ज्योति रंधावा से तलाक लेने की बात काफी समय से चल रही थी लेकिन इस बारे में दोनों पक्ष अब तक खुलकर बोलने से बचते रहे हैं लेकिन मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अब दोनों के बीच आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है।

पिछले साल नवंबर में चर्चा थी कि दोनों ने गुड़गांव के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई। लेकिन अब यह पता चला है कि तलाक को लेकर रंधावा और चित्रांगदा सिंह के बीच सब कुछ निपट गया है और दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया है।

ज्ञात हो कि चित्रांगदा सिंह और ज्योति वर्ष 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। ज्योति और चित्रांगदा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है। कोर्ट ने जोरावर का संरक्षण उनकी माता चित्रांगदा को सौंपा है।

रिपोर्टों की मानें तो चित्रांगदा के फिल्मों में काम करने के निर्णय ने उनकी शादी-शुदा जिंदगी को पटरी से उतार दिया। तलाक की खबरें मीडिया में आने के बाद भी दोनों इस बारे में कुछ भी बोलने से बचते रहे। चित्रांगदा जॉन अब्राहम के साथ फिल्म `आई, मी और मैं` में देखी गई थीं।

First Published: Friday, April 18, 2014, 12:09

comments powered by Disqus