नरेंद्र मोदी दाढ़ी-मूंछें मुंडवा लें तो बहुत आकर्षक लगेंगे: चित्रांगदा सिंह

नरेंद्र मोदी दाढ़ी-मूंछें मुंडवा लें तो बहुत आकर्षक लगेंगे: चित्रांगदा सिंह

नरेंद्र मोदी दाढ़ी-मूंछें मुंडवा लें तो बहुत आकर्षक लगेंगे: चित्रांगदा सिंहज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चाहने वालों की कमी नहीं है। इनकी चर्चा बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच भी होती रहती है। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के बाद अब चित्रांगदा सिंह भी उस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। चित्रांगदा का मानना है कि नरेंद्र मोदी अगर अपनी क्लीन सेव करवा लें तो ज्यादा अच्छे लगेंगे। हाल ही में एक `अनशेवन इज अनबाथेड` अभियान के दौरान चित्रागंदा ने कहा, मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी अपनी दाढ़ी-मूंछें मुंडवा कर क्लीव सेव लुक को अजमा कर देखें तो अच्छा रहेगा।

जब अभिनेत्री से पूछा गया कि पीएम मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी जैसे दाढ़ी वाले पुरूष आकर्षक नहीं होते, इस पर उन्होंने कहा, देखिए अगर आप सिख हैं तो दाढ़ी रखने के पीछे धार्मिक कारण हैं। यह अच्छा है और आप दाढ़ी में भी आकर्षक दिख सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अपने शो `द बैचलरेट इंडिया` के दौरान मोदी को `मोस्ट एलिजबल बैचलर` बताया था। उसने कहा था कि मैं मोदी को पसंद करती हूं।

हालांकि चित्रांगदा सिंह ने तुरन्त ही स्पष्ट किया, मैं उन लोगों के बारे में बात कर रही हूं, जो रोज़ाना दाढ़ी बना सकते हैं, और शौक की वजह दाढ़ी नहीं बनाते हैं। यह पूछे जाने पर कि दाढ़ी रखने वालों में उनके पसंदीदा अभिनेता कौन हैं, तो चित्रांगदा सिंह ने झिझके बिना कहा, रजनीकांत जी, वह किसी भी रूप में अच्छे दिखते हैं।

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 19:00

comments powered by Disqus