अपने शो में गर्भवती महिलाओं पर टिप्‍पणी करके बुरे फंसे कॉमेडियन कपिल शर्मा

अपने शो में गर्भवती महिलाओं पर टिप्‍पणी करके बुरे फंसे कॉमेडियन कपिल शर्मा

अपने शो में गर्भवती महिलाओं पर टिप्‍पणी करके बुरे फंसे कॉमेडियन कपिल शर्माज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बीते साल कितनी सुर्खियां बटोरी, यह किसी से छिपा नहीं है। चाहे उनके शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की प्रसिद्धि हो या गुत्थी को लेकर हुआ विवाद। इस बार कपिल किसी अन्‍य कारण की वजह से खबरों में आए हैं। कपिल ने अब ऐसी टिप्‍पणी कर दी है कि उनका शो कानूनी पचड़े में फंस सकता है।

हाल में कपिल ने अपने कॉमेडी शो में एक गर्भवती महिला पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। जब कपिल ने यह टिप्पणी की, उन्‍हें यह अंदाजा भी नहीं होगा कि इस तरह का मजाक करके वे कानूनी झमेले मे फंस सकते हैं। कपिल ने यह टिप्पणी अपने शो के उस एपिसोड में की थी, जिसमें हेमा मालिनी मेहमान के तौर पर आई थीं।

वहीं, महिला आयोग की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है कि उन्हें कपिल के खिलाफ इस तरह की शिकायत मिली है। बताया जाता है कि पांच जनवरी को कपिल ने शो के दौरान गर्भवती महिला के ऊपर कोई अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर महिलाओं ने खूब विरोध जताया और कपिल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। उनका कहना है कि कपिल को इस तरह से खुलेआम किसी भी महिला के लिए कुछ भी नहीं कहना चाहिए था।

गौर हो कि गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर के चले जाने के बाद से वैसे ही कपिल का शो और वे खुद मुश्किल में पड़ गए थे। अब एक और विवाद उनके सामने आ खड़ा हुआ है।

First Published: Thursday, January 9, 2014, 13:33

comments powered by Disqus