Last Updated: Monday, February 3, 2014, 11:15

मुंबई : यशराज फिल्म्स ने अपने बैनर तले बनने वाली फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए हास्य कलाकार कपिल शर्मा से संपर्क किया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने (यशराज फिल्म्स) ने कपिल से मुलाकात की। यह मुलाकात हाल ही में हुई है, लेकिन अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। चूंकि अभी किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए हम उनकी भूमिका के बारे में कुछ नहीं बता सकते।
यशराज फिल्म्स के ‘वाई’ बैनर तले बनने वाली फिल्म में उन्हें मुख्य भूमिका निभाने की पेशकश की गई है जिसने ‘मेरे डैड की मारूति’, ‘लव का दी इंड’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि कपिल ‘गुत्थी’ से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस हास्य कलाकार ने अपने चर्चित कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’ से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटी अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए आ चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 11:15