कॉमेडी नाइट विथ कपिल: अब गुत्थी नहीं दुलारी का लॉफ्टर डोज

कॉमेडी नाइट विथ कपिल: अब गुत्थी नहीं दुलारी का लॉफ्टर डोज

कॉमेडी नाइट विथ कपिल: अब गुत्थी नहीं दुलारी का लॉफ्टर डोजज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: टीवी रियलिटी शो `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` में अब नई गुत्थी दिखेगी। कपिल के परिवार से गायब हुई गुत्थी की कमी अब दुलारी के रुप में पूरी होगी। इस दुलारी की एंट्री शो की सदस्या गुत्थी की जगह पर कराई गई है।

गौर हो कि दुलारी कोई और नहीं बल्कि मिसेज पम्मी प्यारेलाल है। मिसेज पम्मी प्यारेलाल का असल नाम गौरव गेरा है। यानी अब इस शो में पम्मी प्यारेलाल अब दुलारी बनकर कॉमेडी का तड़का लगाएंगी। इससे पहले गौरव गेरा टीवी सीरियल मिसेज पम्मी प्यारेलाल और सब टीवी पर तोता-मैना में दिख चुके हैं। दोनों टीवी सीरियल में उन्हें सराहना मिली है। चैनल ने अपनी बेवसाइट पर ट्विट करके दुलारी के होने की जानकारी दी है।

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 12:45

comments powered by Disqus