कॉमेडी नाइट विद कपिल: कपिल और `गुत्थी` में हुई सुलह!

कॉमेडी नाइट विद कपिल: कपिल और `गुत्थी` में हुई सुलह!

कॉमेडी नाइट विद कपिल: कपिल और `गुत्थी` में हुई सुलह!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: `कॉमेडी नाइट विद कपिल` के प्रस्तोता कपिल शर्मा और शो के पूर्व कलाकार गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर के बीच आपसी सुलह होने की खबर है। इन दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया था कि सुनील ग्रोवर ने इस शो से बाहर होने में ही अपनी भलाई समझी।

यहां तक की सुनील ग्रोवर दूसरे प्रतियोगी चैनल के शो में जाकर अपने कार्यक्रम पेश करने लगे। खबरों के मुताबिक यह बात भी सामने आई कि सुनील एक दूसरे मनोरंजक चैनल में गुत्थी का किरदार अदा करेंगे। लेकिन यह बात कपिल शर्मा और शो के निर्माताओं को ठीक नहीं लगी और उन्होंने सुनील को कानूनी नोटिस भेज दिया। इसमें यह कहा गया था गुत्थी का किरदार अमुक चैनल के प्रोग्राम का कॉपीराइट है लिहाजा आप उसकी कॉपी नहीं कर सकते।

एक अंग्रेजी दैनिक अखबार में छपी खबर के मुताबिक सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी नाइट विद कपिल की टाइमिंग के वक्त ही अपना शो लाने का फैसला किया था लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सुनील नहीं चाहते कि वह कॉमेडी नाइट विद कपिल शो को टक्कर देकर शांति का माहौल खराब करे। हालांकि सुनील का शो कपिल के शो की तर्ज पर ही होगा लेकिन यह अलग वक्त में टेलीकास्ट होगा।



First Published: Tuesday, December 24, 2013, 13:26

comments powered by Disqus