Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 09:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल नई बुलंदियों को छूता जा रहा है। कपिल गेस्ट को बुलाने के मामले में भी बेहद चूजी है। ऐसी खबर है कि फिल्म जैकपॉट के स्टार कास्ट से कपिल शर्मा ने इसलिए किनारा कर लिया क्योंकि इस फिल्म की नायिका सनी लियोन हैं।
सूत्रों के मुताबिक कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन कपिल के इस शो का हिस्सा नहीं बनीं। सूत्रों के अनुसार सनी लियोन को वह शो में इसलिए नहीं बुलाना चाहते हैं कि वह एक पॉर्न स्टार रह चुकी है। जबकि कपिल के शो की इमेज बेहद अच्छी रही हैं जहां, करीना, सैफ, शाहरूख, दीपिका जैसे बड़े सितारे उनके शो के मेहमान बन चुके हैं।
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 09:14