`कॉमेडी नाइट विथ कपिल`: कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी-‘Comedy Nights with Kapil’: Kapil Sharma breaks his silence on Gutthi

`कॉमेडी नाइट विथ कपिल`: कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

`कॉमेडी नाइट विथ कपिल`: कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पीज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: `कॉमेडी नाइट विथ कपिल` के सूत्रधार कपिल शर्मा ने गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर के शो से बाहर होने पर पहली बार पनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शो में अपने कलिग सुनील ग्रोवर के बारे में ट्विटर पर कहा है कि मैं सुनील और गुत्थी को प्यार करता हूं। मैं हमेशा उनका शो में स्वागत किया है। मैं उनसे सिर्फ गुजारिश कर सकता हूं, उन्हें फोर्स नहीं कर सकता। चाहे जो भी हो मैं उन्हें प्यार करता हूं और उनका सम्मान करता हूं। लेकिन कृपया अफवाह नहीं फैलाएं।

गौर हो कि `कॉमेडी नाइट विथ कपिल` शो में अब गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर नहीं दिखेंगे और उन्होंने शो से बाहर होने का फैसला किया है। कलर्स पर प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम निर्माता और प्रस्तोता कपिल शर्मा की हास्य से भरपूर लाजवाब हाजिर जवाबी और लोगों को गुदगुदाने वाले दादी, बुआ, पलक और गुत्थी के चरित्रों के कारण काफी लोकप्रिय हो गया है।

कॉमेडी नाइड विथ कपिल` यकीकन भारतीय टेलीविजन के बेहतरीन कॉमेडी शो के रुप में शुमार होता है। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि इस शो की गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर ने खुद को शो से अलग कर लिया है। सुनील क्यों अलग हुए यह बात साफ नहीं हो पाई। ना तो इस बारे में सुनील ग्रोवर ने खुलकर बयान दिया और ना ही टेलीविजन चैनल के अधिकारियों ने कुछ कहा। लेकिन गुत्थी के किरदार के अब नहीं होने से कॉमेडी के दीवानों को गहरा धक्का जरूर लगा है।

यह भी कहा गया शो के सूत्रधार कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच मतभेद ही उनके शो से बाहर होने की वजह बना। कुछ लोगों को कहना है कि कपिल यानी बिट्टू की कॉमेडी पर गुत्थी यानी सुनील ग्रोवर का कॉमेडी पंच भारी बड़ रहा था और कपिल नहीं चाहते थे कि ऐसा हो।

First Published: Friday, November 15, 2013, 10:20

comments powered by Disqus