कॉमेडी नाइट्स विद कपिल: जब हंसते-हंसते `रोने` लगे सलमान

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल: जब हंसते-हंसते `रोने` लगे सलमान

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल: जब हंसते-हंसते `रोने` लगे सलमान ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` कार्यक्रम में सलमान खान खूब हंसे। वह कपिल और उनके टीम के लोगों के साथ इतना हंसे कि हंसते-हंसते उनकी आखों में आंसू आने लगे। सलमान जोर से हंसते-हंसते सोफे से नीचे उतर आते। इस बार के प्रोग्राम में सलमान दो दिनों तक लगातार शो में नजर आए जो शनिवार और रविवार को प्रसारित हुआ।

पहली बार सलमान खान अपनी आने फिल्म जय हो को प्रमोट करने अपने भाई और फिल्म निर्देशक सोहेल खान और फिल्म की अदाकारा डेजी शाह के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सेट पर पहुंचे। कपिल के सेट पर पहुंचे सलमान अपनी हास्य हरकतों से बाज नहीं आये और फर्श और सोफे पर लेट-लेट कर कॉमेडी करते नजर आए।

सलमान खान ने दर्शकों और कामेडी नाइट्स विद कपिल के होममेट्स का भरपूर मनोरंजन किया। सलमान को इतने हंसते किसी शो में शायद ही कभी देखा गया हो।

First Published: Monday, January 20, 2014, 12:56

comments powered by Disqus