Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 08:38

नई दिल्ली : लेखक-निर्देशक-अभिनेता गिरीश कर्नाड ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ पर उठे विवाद और विरोध प्रदर्शन की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की। कनार्ड ने यहां कहा, यह बिल्कुल दिमाग खराब करने वाली बात है। यदि कोई बेवकूफ खड़ा हो जाए और कहे कि ‘मुझे तकलीफ है’ ऐसे में तो सृजनात्मक होना ही असंभव है। न्यायपालिका को भी कुछ समझ होनी चाहिए। फैसला बकवास है। भंसाली की फिल्म को कथित रूप से धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने को लेकर कई संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यह फिल्म कल रिलीज हुई थी।
इस फिल्म को उसके शीषर्क और कथ्य को लेकर अदालतों में ले जाया गया है। कुछ राजनीतिक संगठनों ने दिल्ली, राजकोट और इंदौर में इस फिल्म के प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया। भंसाली को इस फिल्म के कुछ शब्दों को बदलना पड़ा क्योंकि राजपूत उनसे नाखुश थे। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कल फिल्म के शीषर्क से ‘रामलीला’ शब्द हटाने का निर्देश दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 08:35