सुजॉय की फिल्म नहीं कर सकी : कंगना

सुजॉय की फिल्म नहीं कर सकी : कंगना

सुजॉय की फिल्म नहीं कर सकी : कंगनामुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन खबरों का खंडन किया है जिनके अनुसार, मेहनताने की वजह से उन्हें सुजॉय घोष की फिल्म `दुर्गा रानी सिंह` से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके कुछ जरूरी दायित्व थे इसलिए वह फिल्म नहीं कर सकीं। कंगना ने यहां सोमवार को तनिष्क के नए ज्वेलरी संग्रह के लोकार्पण के मौके पर कहा कि मेरी जिम्मेदारियां थीं इसलिए मैं सुजॉय घोष की फिल्म नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि लेकिन यह एक अद्भुत फिल्म और अद्भुत पटकथा है और वह जो करेंगे सर्वश्रेष्ठ ही करेंगे।

शुरुआत में इसमें अभिनेत्री विद्या बालन को लिया गया था, लेकिन उन्होंने अज्ञात कारणों से फिल्म छोड़ दी, जिससे कुछ समय के लिए फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। विद्या पूर्व में सुजॉय की फिल्म `कहानी` में अभिनय कर चुकी हैं।

सुजॉय `क्वीन` फिल्म में कंगना के अभिनय से प्रभावित हुए थे और इसलिए `दुर्गा रानी सिंह` के लिए उन्हें लिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 09:59

comments powered by Disqus