Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 15:44

मुंबई: हंसी की फुहारें जल्द थम जाएंगी, चूंकि हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर का टेलीविजन हास्य धारावाहिक `मैड इन इंडिया` चार मई को अलविदा कह देगा। स्टार प्लस चैनल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि धारावाहिक को बंद करने का निर्णय इस सप्ताह लिया गया। यह निर्णय बहुत विचार-विमर्श के बाद लिया गया।
सूत्र ने बताया कि धारावाहिक दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पा रहा था। हास्य धारावाहिक `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` से इसकी तुलना ने इसे खत्म कर दिया। धारावाहिक की रचनात्मक टीम ने पहले अपने धारावाहिक को कपिल शर्मा के धारावाहिक के प्रारूप से अलग करने की कोशिश की।
लेकिन जब काम नहीं बना तो उन्होंने `मैड इन इंडिया` में कपिल के धारावाहिक के जैसी ही अधिक से अधिक चीजें डालने का प्रयास किया। आखिरकार, यह धारावाहिक ना यहां का रहा ना वहां का। चैनल ने इसे बंद करने का निर्णय ले लिया है।
कपिल के धारावाहिक को अलविदा कहने के कुछ ही समय बाद यानी फरवरी में सुनील के धारावाहिक `मैड इन इंडिया` का प्रसारण शुरू हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 15:44