भारत में फरवरी में रिलीज होगी ‘डलास बायर्स क्लब’

भारत में फरवरी में रिलीज होगी ‘डलास बायर्स क्लब’

मुंबई : मैथ्यू मैककोनागी अभिनीत ऑस्कर पुस्कार के लिए नामित फिल्म ‘डलास बायर्स क्लब’ 28 फरवरी को भारत में रिलीज हो रही है। जीन मार्क वैली के निर्देशन में बनी यह फिल्म डलास में 1985 में एड्स से जूझ रहे एक इलेक्ट्रिशियन रॉन वुडरूफ की सच्ची कहानी पर आधारित है।

फिल्म को दो गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिल चुके हैं। सर्वश्रेष्ठ फिल्म, मैथ्यू के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और जैरेड लेटो के लिए सहायक अभिनेता सहित छह क्षेत्रों में इसे ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। भारत में ‘डलास बायर्स क्लब’ का वितरण पीवीआर फिक्चर्स और पिक्चरवर्क्‍स कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 21:52

comments powered by Disqus