Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 14:09
लॉस एंजेलिस : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम इस बात को लेकर बिल्कुल आश्वस्त हैं कि उनके युवतियां उनके बेटों पर जान छिड़केंगी। एक वेबसाइट के मुताबिक, 38 वर्षीय बेकहम को लगता है कि उनके तीनों बेटे बेहद रूपवान होंगे और युवतियां उन पर आकर्षित होंगी।
बेकहम ने बैंग शोबिज को बताया, मुझे लगता है कि मेरे बेटे महिलाओं से घिरे रहने वाले हैं। वे तीनों रूपवान हैं, शालीन हैं, उनमें शिष्टाचार है और वे मौज-मस्ती पसंद हैं, इसलिए मुझे लगता है कि लड़कियां उनपर जान छिड़कने वाली हैं।
डेविड बेकहम और उनकी पत्नी गायिका-डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम तीन बेटों ब्रूकलिन (14), रोमियो (11), क्रूज (8) और एक बेटी हार्पर (2) के माता-पिता हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 14:09