`डेढ़ इश्किया` और `बुलेट राजा` को मिला एक करोड़ का अनुदान

`डेढ़ इश्किया` और `बुलेट राजा` को मिला एक करोड़ का अनुदान

`डेढ़ इश्किया` और `बुलेट राजा` को मिला एक करोड़ का अनुदानलखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने माधुरी दीक्षित की फिल्म `डेढ़ इश्किया` और सैफ अली खान की `बुलेट राजा` को एक-एक करोड़ रुपये अनुदान देने का फैसला किया है। इन दोनों फिल्मों की 75 फीसदी से ज्यादा शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई।

फिल्म बंधु के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव सूचना सदाकांत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। सदाकांत ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने की नीति के तहत सरकार ने यह फैसला किया है।

प्रदेश सरकार की नीति के तहत जिन फिल्मों की 75 फीसदी शूटिंग राज्य में हुई है उन्हें फिल्म की निर्माण लागत का 25 फीसदी अथवा अधिकतम एक करोड़ रुपये बतौर अनुदान दिया जाएगा। लगभग 50 करोड़ की लागत से बनी `बुलेट राजा` की शूटिंग लखनऊ और आस-पास के इलाके में हुई वहीं करीब 25 करोड़ की लागत से बनी `डेढ़ इश्किया` की शूटिंग सीतापुर जिले में हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 9, 2014, 11:33

comments powered by Disqus