फिल्म रिव्यू: बोल्ड रोमांस की अनूठी दास्तान है डेढ़ इश्कियां

फिल्म रिव्यू: बोल्ड रोमांस की अनूठी दास्तान है डेढ़ इश्कियां

फिल्म रिव्यू: बोल्ड रोमांस की अनूठी दास्तान है डेढ़ इश्कियांज़ी मीडिया ब्यूरो

इश्क, रोमांस, अफेयर को पेश करने का बॉलीवुड में हमेशा नया अंदाज रहा है। बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई ‘डेढ़ इश्किया’ प्यार का नया और अनूठा तकिया कलाम है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने इश्क को नए अंदाज में पिरोया है जो बोल्ड और बेबाक है। इश्क के इस पहलू में सेक्स को भी कुछ नए अंदाज में पिरोया गया है। यह फिल्म 2010 में आई ‘इश्किया’ का सीक्वल है।

फिल्म में अधेड़ उम्र की बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) की कहानी है। बेगम पारा यूपी में शानदार परिवेश में पली-बढ़ी है। हमेशा पर्दे के बीच रहने वाली बेगम की जिंदगी में कई पर्दे है। पारा अपने बीते अतीत को छुपाना चाहती है। एक दिन बेगम अपने शहर में एक कवि सम्मेलन का आयोजन करवाती हैं। वह इस बात की घोषणा करती है कि जो इस कवि सम्मेलन का विजेता होगा, वह उस व्यक्ति से शादी कर लेगी।

बेगम पारा के ही शहर में दो चोर खालूजान (नसरूद्दीन शाह) और बब्बन (अरसद वारसी) रहते है। खालूजान बेगम पारा का दिवाना है। कवि सम्मेलन में खालूजान खुद को चांदपुर का नवाब बताते हुए पेशकश देता और वह बेगम पारा को रिझाने में सफल हो जाता है। कहानी में टि्वस्ट तब आता है कि जब बेगम पारा की असिस्टेंड मुनिया (हुमा कुरैशी) को बब्बर से प्यार हो जाता है। फिर कहानी आगे बढ़ती है और ...।

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, नसरूद्दीन शाह, हुमा कुरैशी, अरसद वारसी और विजय राज है। बेगम पारा के किरदार में माधुरी छा गई है। इस फिल्म में माधुरी ने यह बता दिया है कि उन्हें संपूर्ण अदाकारा क्यों कहा जाता है। रूप, गुण, नजाकत, अदा से भरा माधुरी के व्यक्तित्व में चार-चांद तब लग जाते हैं जब माधुरी के चेहरे पर कातिलाना मुस्कान बिखर जाती है। दर्शक आह भरते हैं और तालियां बजती रहती है। उन्होंने अपने किरदार को बखूबी जिया है और कमाल का परफॉर्म किया है। इसलिए जो माधुरी के फैंस को फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए। नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी ने खूब बढ़िया अभिनय किया है।

152 मिनट की इस फिल्म की कहानी और पटकथा रोचक है। यहां ऊर्दू में रचा-बसा माहौल है। शायराना अंदाज की गुस्ताखियां है। नवाबी तहजीब है। फिल्म की पकड़ कही भी ढीली नहीं होती और फिल्म अपने अंदाज, सींस और संवादों के जरिए दर्शकों को खूब मनोरंजन करती है।


First Published: Friday, January 10, 2014, 16:35

comments powered by Disqus