आइफा का अमेरिका में पदार्पण, पहुंची बॉलीवुड हस्तियां

आइफा का अमेरिका में पदार्पण, पहुंची बॉलीवुड हस्तियां

आइफा का अमेरिका में पदार्पण, पहुंची बॉलीवुड हस्तियांफ्लोरिडा : शाहिद कपूर, सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) के पुरस्कार समारोह में भाग लेने यहां पहुंच गई हैं। अमेरिका में पहली बार आइफा का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष नई जगह पर होने वाले इस समारोह में माधुरी दीक्षित, शत्रुघ्न सिन्हा, शाहिद, सैफ, करीना कपूर, प्रियंका कपूर, विद्या बालन, सोनाक्षी, रितिक रोशन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर जैसे बॉलीवुड के कलाकार भाग लेंगे।

इस चार दिवसीय समारोह में आयोजकों ने इस बार आइफा स्टॉम्प का भी आयोजन किया है जो अमेरिका में भारतीय संगीत, नृत्य एवं भोजन का जादू बिखेरेगा। समारोह के दूसरे दिन आइफा रॉक्स का आयोजन किया जाएगा जिसकी मेजबानी वीर दास और सैफ करेंगे। पुरस्कार समारोह की मेजबानी शाहिद और फरहान करेंगे।

इस समारोह में अमेरिकी अभिनेता केविन स्पेसी और जॉन ट्रावोल्टा भी भाग लेंगे। ट्रावोल्टा को ‘मोस्ट पापुलर ऑल टाइम इंटरनेशनल स्टार इन इंडिया’ के विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। शत्रुघ्न सिन्हा को भारतीय सिनेमा में अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 23, 2014, 18:30

comments powered by Disqus