Last Updated: Sunday, December 22, 2013, 23:54

मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि कई बार हिट फिल्म के बाद भी और फिल्मों के प्रस्ताव नहीं मिलते लेकिन 2011 में ‘मौसम’ फिल्म की असफलता के बावजूद उन्हें 18 नयी फिल्मों के प्रस्ताव मिले थे।
शाहिद ने कहा, ‘विवाह’ से पहले एक ऐसा समय था जब छह महीने तक मेरे पास किसी फिल्म का प्रस्ताव नहीं आया। यह एकमात्र ऐसा समय था (जब मेरे पास काम नहीं था)। जब मैंने ‘मौसम’ की तो मुझे 18 फिल्मों का प्रस्ताव मिला।’’
उन्होंने कहा, ‘‘और मैंने अपने पिता (पंकज कपूर) से कहा कि फिल्म (मौसम) ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो ऐसा क्यों हो रहा है? मुझे कभी भी इतनी सारी फिल्मों का प्रस्ताव नहीं मिला था।’’ ‘आर..राजकुमार’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि दो साल से वह केवल ‘मौसम’ पर काम कर रहे थे और अब जब फिल्म रिलीज हो गयी तो उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहे लोग सामने आने लगे।
‘मौसम’ फिल्म में शाहिद के साथ सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म का निर्देशन शाहिद के पिता पंकज कपूर ने किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 22, 2013, 23:54