Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 15:20

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन बुखार और पेट में संक्रमण की वजह से कमजोर हो गए हैं, बावजूद इसके वह दोबारा काम पर लौटने के लिए और इंतजार नहीं कर सके। गुरुवार सुबह अमिताभ टीवी शो `कौन बनेगा करोड़पति` (केबीसी) के सेट पर नजर आए। उन्होंने गुरुवार तड़के अपने ब्लॉग पर लिखा, "कल से दोबारा केबीसी के सेट पर मिलूंगा और बेहतर करने की पूरी कोशिश करूंगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि पूरी तरह ठीक होने में अभी उन्हें कम से कम चार दिन और लगेंगे। हालांकि वह अपनी सामान्य दिनचर्या में वापस लौटने के लिए बेहद बेसब्र हो रहे हैं, जिनमें अपने जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने वालों को धन्यवाद देना भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि बहुत सारा काम पड़ा है। खासकर केबीसी की शूटिंग और जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने वालों को धन्यवाद करना, जो मैं हर साल अपने जन्मदिन पर व्यक्तिगत रूप से करता हूं।
उन्होंने कहा कि मेरा कमरा शुभकामनाओं और शुभेच्छाओं के उपहारों से भर गया है। यहां तक कि बिस्तर से उठकर टेबल तक पहुंचने के लिए भी जगह बनानी पड़ रही है। काम की बात करें तो इस समय अमिताभ सोनी एंटरटेंमेंट चैनल पर शो `कौन बनेगा करोड़पति` की मेजबानी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म `भूतनाथ रिटर्न्स` भी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 15:20