बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म बनेगी धूम-3, कमाएगी 300 करोड़!

बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म बनेगी धूम-3, कमाएगी 300 करोड़!

बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्म बनेगी धूम-3, कमाएगी 300 करोड़!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: फिल्म धूम-3 के रिलीज होने में अब सिर्फ तीन दिन रह गया है। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को काफी उम्मीदें है। बॉलीवुड के समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म 100 करोड़ नहीं बल्कि फिल्म कृष-3 के भी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। गौर हो कि धूम-3 इसी शुक्रवार 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

धूम के बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के लागत से बनी है और यह 4000 सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। मल्टीमिडिया कंबाइंस के राजेश थडानी का कहना है कि यह फिल्म 300 करोड़ के लेवेल को पार कर सकती है। लेकिन उसके लिए हमें धूम-3 के रिलीज का इंतजार करना होगा।

गौर हो कि फिल्म `चेन्नई एक्सप्रेस` ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड 216 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। जबकि फिल्म कृष-3 ने लगभग 240 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉलीवुड की सबसे सफलतम फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है।




First Published: Tuesday, December 17, 2013, 10:31

comments powered by Disqus