Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 13:04

लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री नाओमी वॉट्स ने कहा है कि वह जानती थीं कि जिस ‘डायना’ फिल्म में उन्होंने टाइटल रोल निभाया, वह एक डूबता जहाज थी ।
डिजिटल स्पाई के अनुसार 45 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि उनको राजकुमारी डायना के जीवन के अंतिम दो वर्ष की यात्रा पर आधारित भूमिका निभाने के लिए बहकाया गया था।
उन्होंने कहा, ‘फिल्म में कई परेशानियां थीं, यह उस दिशा में जाकर समाप्त हुई जिनकी मुझे उम्मीद नहीं थी। ’ यह फिल्म ओलिवर हिरशोबिगल ने निर्देशित की थी और यह 2013 में रिलीज हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 13:04