Last Updated: Friday, April 4, 2014, 11:46

मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर `दबंग 2` फिल्म में आइटम गीत `फेविकोल` कर चुकी हैं। यह उनके करियर का आखिरी आइटम गीत माना जा रहा था, लेकिन करीना ने अपनी आइटम विरोधी नीति अपनी दोस्ती की खातिर दरकिनार कर दी है।
जब उनकी करीबी सहेली शबीना खान ने उनसे `गब्बर` फिल्म में एक आइटम गीत करने की बाबत पूछा तो उनकी पहली प्रतिक्रिया `नहीं` थी।
लेकिन `गब्बर` की सह-निर्माता शबीना ने करीना से अपनी आइटम विरोधी नीति तोड़ने का अनुरोध किया। `गब्बर` में अभिनेता अक्षय कुमार, श्रुति हासन, प्रकाश राज और सोनू सूद हैं।
करीना ने पूछे जाने पर बताया, "मैंने `गब्बर` में आइटम गीत एक दोस्त के लिए किया। मैं शबीना को ना नहीं कह सकती।"
करीना के दोस्त के मुताबिक, करीना का जी इसलिए भी ललचाया, क्योंकि `गब्बर` के निर्माता संजय लीला भंसाली को ही उनका रूप और आइटम गीत प्रस्तुत करना था। संजय लीला भंसाली ने फिल्म `राम-लीला` में प्रियंका चोपड़ा को लेकर आइटम गीत `राम चाहे लीला` में जो कमाल कर दिखाया, करीना उससे बहुत प्रभावित हुई थीं।
करीना ने भंसाली की प्रोडेक्शन कंपनी के तहत बनी फिल्म `राउडी राठौड़` में भी एक अतिथि भूमिका निभाई थी, जिसकी सह-निर्माता शबीना थीं। उस समय करीना भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म `राम-लीला` भी करने के लिए तैयार थीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 11:46