Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 16:14

मुंबई: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार बुधवार को 91 साल के हो गए हैं और उनका जन्मदिन उनके दोस्तों, परिवार और चिकित्सकों की टीम के बीच बेहद निजी कार्यक्रम के तहत मनाया जाएगा। यह जानकारी उनकी पत्नी सायरा बानो ने दी।
सायरा ने कहा कि भगवान ने जो हमें दिया है, हम उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। हम परिवार के सदस्यों और उनका ख्याल रख रहे 30 से 40 चिकित्सकों के साथ उनका जन्मदिन मनाएंगे। वे सभी हमारे परिवार की तरह हैं।
`देवदास`, `मधुमति` और `मुगल-ए-आजम` से प्रसिद्धि पाने वाले दिलीप कुमार को मंगलवार से ही बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। सायरा ने कहा, कि उनका दिन अब तक अच्छा रहा है, पिछली रात से ही बधाइयों का तांता शुरू हो गया है। वह सुबह से ही व्यस्त हैं, जिससे वह थक गए हैं। वह अब थोड़ा आराम कर रहे हैं।
दिलीप कुमार के साथ `गोपी` और `सागिना` में अभिनय कर चुकीं सायरा ने पाली हिल स्थित आवास पर शाम को दावत का आयोजन किया है। इस साल उनका जन्मदिन खास दिवस 11/12/13 पर पड़ा है।
उन्होंने कहा कि यह और भी खास दिन है क्योंकि आज 11/12/13 है। मैंने भी उन्हें आठ बज कर नौ मिनट 10 सेकेंड पर बधाई दी, इसलिए यह 8,9,10,11,12,13 हो गया। सायरा ने कहा कि जैसा कि आपको पता है कि वह पिछले दिनों अस्पताल में रहे हैं, इसलिए वह कमजोर हैं, लेकिन भगवान की दुआ से वह स्वस्थ हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 16:14