Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 16:58

मुंबई: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने हर किसी से कहा है कि उनकी बेटी आराध्या के बाद उनके दूसरे बच्चे को लेकर अटकलें न लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि जब उनकी जिंदगी में यह पल आएगा तो वह इसके संबंध में बताएंगी। ऐश्वर्या एक स्टेम सेल बेंकिंग ब्रांड के साथ अपने सहयोग की घोषणा के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दूसरी बार मां बनने के लिए स्टेम सेल बेंकिंग का विकल्प अपनाएंगी। इस पर उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि आप क्या पूछना चाहते हैं। जब कभी वह पल आएगा तो आप सभी को पता चल जाएगा लेकिन तब तक अटकलें न लगाएं।
इस साल नवंबर में दो साल की होने जा रही आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या व पिता अभिषेक बच्चन के लिए एक वरदान की तरह है।
ऐश्वर्या ने कहा कि आराध्या हमारे जीवन में एक वरदान की तरह है। वह बहुत, बहुत खास है और जीवन को प्यार भरी पूर्णता देती है। आप इस अनुभव के लिए केवल कृतज्ञ और आभारी हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 16:58