यश अंकल के बारे में भूतकाल में बात करना पसंद नहीं: रानी

यश अंकल के बारे में भूतकाल में बात करना पसंद नहीं: रानी

यश अंकल के बारे में भूतकाल में बात करना पसंद नहीं: रानीमुंबई : अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वह फिल्मकार यश चोपड़ा के निधन के बाद उनकी कमी महसूस करती हैं और उनके बारे में भूतकाल में बात करना पसंद नहीं करती हैं।

रानी ने कहा, ‘‘मुझे यश अंकल के बारे में भूतकाल में बात करना पसंद नहीं है। वह हमेशा हमारे दिलों और जीवन में मौजूद रहेंगे।’’ रानी ने शनिवार रात यहां महान गायिका लता मंगेशकर को पहला नेशनल यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड दिए जाने के मौके पर कहा, ‘‘वह (लता) इस पुरस्कार के लिए सबसे योग्य हैं। उनके बीच भावनात्मक जुड़ाव है।’’ इस मौके पर चोपड़ा की पत्नी पामेला भी मौजूद थीं।

रानी ने कहा, ‘‘यश अंकल का निधन हुए एक साल हो गया है लेकिन युवा पीढी उन्हें इस पुरस्कार और उनकी फिल्मों के जरिए याद रखेगी।’’ उन्होंने कहा कि लता को बुखार था और चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी लेकिन वह फिर भी समारोह में आई। यह बात उनके बारे में काफी कुछ कहती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 17:29

comments powered by Disqus