सूरज की फिल्म में `डबल` दिखेंगे सलमान खान?

सूरज की फिल्म में `डबल` दिखेंगे सलमान खान?

सूरज की फिल्म में `डबल` दिखेंगे सलमान खान?ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। खबर है कि एक बार सलमान खान को आप डबल रोल में देख सकेंगे। चर्चा है कि सलमान सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म बड़े भय्या में डबल रोल अदा करेंगे।

इससे पहले सलमान ने वर्ष 1997 में रिलीज डेविड़ धवन की फिल्म जुड़वा में डबल रोल किया था। सूत्रों के मुताबिक सलमान 160 दिन की शूटिंग शेड्यूल के लिए तैयार है। फिल्म के अगले साल 2015 में रिलीज होने की संभावना है।

हालांकि अभी फिल्म की हीरोईन को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। डेजी शाह,दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के नाम पर चर्चा चल रही है। गौर हो कि सूरज बड़जात्या के साथ सलमान मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ है जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 12:52

comments powered by Disqus