‘सिकारियो’ फिल्म में नजर आ सकती हैं एमिली ब्लंट

‘सिकारियो’ फिल्म में नजर आ सकती हैं एमिली ब्लंट

‘सिकारियो’ फिल्म में नजर आ सकती हैं एमिली ब्लंटलॉस एंजिलिस : ‘द डेविल वीयर्स प्राडा’ की अभिनेत्री एमिली ब्लंट के बारे में खबर है कि वह डेनिस विलनेउवे की फिल्म ‘सिकारियो’ में नजर आ सकती हैं। उनसे फिल्म में काम करने के लिए बातचीत की जा रही है।

वेराइटी की खबरों के मुताबिक, 31 वर्षीय अभिनेत्री एक्शन आधारित थ्रिलर में दिख सकती हैं।

इस फिल्म की कहानी एरिजोना के एक पुलिसकर्मी के इर्द-गिर्द घूमती है जो दो लोगों के साथ मादक पदार्थ के सरगना को पकड़ने के लिए मेक्सिको सीमा को पार करता है। फिल्म की शूटिंग गर्मी के मौसम में शुरू हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 13:35

comments powered by Disqus